धोरैया. प्रखंड के सैनचक पंचायत अंतर्गत धर्मधरा नपकीटीकर गांव में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान सप्ताह यज्ञ में भारी संख्या में श्रोता भक्तजन उमड़ रहे हैं. भागवत कथा के पांचवें दिन गुरुवार को वृंदावन से आये कथावाचक ओंकारेश्वर जी महाराज ने राम जन्म की कथा सुनायी. इसे सुनकर श्रोता भक्तजन मंत्रमुग्ध हो गये. कथावाचक ने कहा कि भगवान का जन्म असुरों और पापियों का नाश करने के लिए हुआ था. भगवान राम ने बाल्यावस्था से ही असुरों का नाश किया. उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का जीवन चरित्र का वर्णन अनंत काल तक चलता रहेगा. राम कथा में पिता, मां और भाई के प्रति प्रभु राम का प्रेम सदा सदा के लिए अमर है. वहीं कथा श्रवण करने आए महिला पुरुष भक्त जनों को किसी प्रकार की कोई कठिनाई का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए कथा समिति के सदस्य भी सक्रिय हैं. कथा को सफल बनाने में स्थानीय ग्रामीण भारत मंडल, श्री दास मंडल, पंकज मंडल, कैलाश मंडल, विष्णुदेव मंडल, ब्रह्मदेव मंडल, उत्तम मंडल, राजकुमार मंडल, धर्मेंद्र मंडल आदि लगे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

