20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में जो विकास के कार्य हुए, वे वाकई में अद्भुत हैं : मोहन यादव

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव व भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने एनडीए प्रत्याशी पूरन लाल टुडू के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया.

कटोरिया. बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बुधवार को बांका जिला के कटोरिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कटोरिया हाई स्कूल के मैदान पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव व भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने एनडीए प्रत्याशी पूरन लाल टुडू के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस क्रम में मध्यप्रदेश के सीएम ने केंद्र की एनडीए सरकार के सहयोग से बिहार और मध्यप्रदेश में हुई विकास कार्यों को गिनाया. साथ ही कहा कि बिहार में विकास के जो कार्य हुए हैं, वे वाकई में अद्भुत हैं. देश में पहले भी कांग्रेस की सरकार रही, लेकिन किसी ने भी किसान सम्मान निधि योजना की शुरूआत नहीं की. पहली बार यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को सम्मान निधि का लाभ देना शुरू किया. बिहार में लगभग 74 लाख किसान इस योजना का लाभ उठा रहे हैं. यहां माताओं व बहनों को रोजगार के लिए 10 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की गयी. उन्होंने कहा कि कटोरिया सीट से हमारे युवा व होनहार प्रत्याशी पूरनलाल टुडू पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन विजयी होने के बाद विकास के कार्यों को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे.

कांग्रेस ने भगवान राम के जन्म पर सवाल खड़े किए : मोहन यादव

वहीं कांग्रेस पर बरसते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस किस मुंह से वोट मांग रही है. राम व कृष्ण का यह देश है, पर कांग्रेस ने भगवान राम के जन्म पर सवाल खड़े किए, मामला कोर्ट तक पहुंचाया. एनडीए की सरकार बनी तो सीता माता के जन्म स्थल को भी भव्य धार्मिक स्थल बनाया जा रहा है. सीएम मोहन यादव ने कहा कि जब भगवान राम अयोध्या में मुस्कुरा रहे हैं, तो यमुना वाले कृष्ण कन्हैया ने क्या बिगाड़ा है, अब वो आनंद भी आना चाहिए. उन्होंने कहा कि भगवान राम ने समाज को आदर्श परिवार का संदेश दिया, तो भगवान कृष्ण ने कष्ट में भी मुस्कुराना बताया. साथ ही अमीर-गरीब के बीच (कृष्ण-सुदामा) मित्रता की अनूठी मिसाल पेश की. उन्होंने छठ महापर्व की संस्कृति व महत्ता का भी व्याख्यान किया. अब सिर्फ बिहार व देश ही नहीं, बल्कि छठ महापर्व का आयोजन विदेशों में भी पूरी आस्था के साथ हो रहा है.

संपूर्ण बिहार में इस बार एनडीए की आंधी चल रही है : सैयद शाहनवाज

वहीं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने भी केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. इस क्रम में उन्होंने कहा कि इस बार पूरे बिहार में एनडीए की आंधी चल रही है. उन्होंने कहा कि जिसने विकास के कार्य किए, जंगलराज से बिहार को मुक्त कराया है, उनके साथ ही सब लोग रहियेगा. एनडीए ने विकास के कार्य में कोई भेदभाव नहीं किया, सभी योजनाओं को सबों के लिए बराबरी से चलाने का कार्य किया. इस मौसम में हर जगह कमल ही खिलने वाला है. लालटेन बुझा ही था, और बुझने वाला है. उन्होंने कहा कि जिस तरह मध्यप्रदेश में भाजपा ने एक आम कार्यकर्ता मोहन यादव को सीएम की कुर्सी तक पहुंचाया, उसी प्रकार कटोरिया में पूरन लाल टुडू जैसे साधारण कार्यकर्ता भी विधायक बनेंगे.

उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में पीएम नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से जीतनराम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा व चिराग पासवान के साथ से एकत्रित होकर चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं भागलपुर के कलहगांव सीट पर राजद व कांग्रेस आपस में ही लड रहे हैं. इस मौके पर हरियाणा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद संतोष बरनाला, कटोरिया के पूर्व विधायक राजकिशोर प्रसाद उर्फ पप्पू यादव, भाजपा नेता मनीष पांडेय, भाजपा जिलाध्यक्ष ब्रजेश मिश्रा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष रंजीत यादव, जिला उपाध्यक्ष चंदन सिंहा, महामंत्री जयशंकर चौधरी, पूर्व जिला पार्षद विक्रम प्रताप सिंह, ज्योतिष मंडल, संतोष सुमन, सन्नी चौधरी, सिंधु प्रताप सिंह, भोला यादव, रोहित पंडित, सूरज गुप्ता, महेश साह, अनिल ठाकुर, रेजीना हैंब्रम, कुसुमबाला सिन्हा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel