अमरपुर. प्रखंड क्षेत्र के किसनपुर गांव स्थित न्यू प्राथमिक विद्यालय के पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक आशीष कुमार के स्थानांतरण के विरोध में स्कूली छात्र-छात्राओं ने दूसरे दिन भी प्रदर्शन किया. स्कूली बच्चे पढ़ाई छोड़ ठाकुरबाड़ी परिसर में धरना पर बैठ गये हैं. जहां बच्चों ने आशीष सर को वापस लाओ जैसे नारे लगाते हुए शिक्षा विभाग के खिलाफ आक्रोश जाहिर कर रहे हैं. छात्र-छात्राओं का कहना है कि आशीष सर न केवल एक शिक्षक थे, बल्कि वे बच्चों के लिए मार्गदर्शक, प्रेरणास्रोत और मित्र भी है. उन्होंने विद्यालय में खेल-खेल में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की अनोखी पद्धति अपनाई थी, जिससे पढ़ाई में रुचि बढ़ी थी. कठैल विद्यालय में पदोन्नति के बाद भी शिक्षक को वहीं रखा गया, तो छात्रों और उनके अभिभावकों का सवाल है कि जब कठैल स्थित विद्यालय में पदोन्नति के बाद भी शिक्षक की पदस्थापना उसी विद्यालय में कर दी गयी, तो आशीष सर को पदोन्नति के बाद पुनः किसनपुर विद्यालय में क्यों नहीं रखा गया. क्या उनका योगदान, मेहनत और बच्चों के साथ भावनात्मक जुड़ाव का कोई मूल्य नहीं है. छात्रों ने दो टूक कहा कि जब तक आशीष सर की पुनः पदस्थापना नहीं होती, वे पढ़ाई बहिष्कार करते रहेंगे और आंदोलन जारी रखेंगे. मामले की सूचना मिलते ही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राहुल कुमार अन्य शिक्षकों के साथ मौके पर पहुंचे और आंदोलनकारी बच्चों को समझाने की भरपूर प्रयास किया. लेकिन छात्र-छात्राएं अपनी मांग पर अड़े रहे. बीईओ ने बताया कि उन्होंने छात्रों से बातचीत कर हड़ताल समाप्त करने की अपील की है. मामले की जानकारी वरीय अधिकारियों को भेज दी गयी है. पंचायत के उपमुखिया सुनील कुमार ने भी बच्चों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन बच्चे अपनी मांग पर अड़े रहे. मौजूद बच्चों के अभिभावकों ने बताया कि छात्र-छात्राओं की मांग जायज है. पूर्व प्रधानाध्यापक का स्थानांतर रद्द कर उन्हें किसनपुर विद्यालय में पुन वापस लाना होगा. अभिभावकों ने शिक्षा विभाग पर पक्षपात और उदासीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर बच्चों की मांग को जल्द नहीं माना गया, तो वे भी आंदोलन में शामिल होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

