धोरैया. विधानसभा क्षेत्र धोरैया के घोषित चुनाव परिणाम पर परिचर्चा एवं समीक्षा को लेकर महागठबंधन के कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को स्थानीय माला हाट परिसर में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड राजद अध्यक्ष मजहर हुसैन ने की. इसमें मुख्य रूप से चुनाव परिणाम में धोरैया प्रखंड अंतर्गत बूथ वाइज मतों की समीक्षा की गयी. इस दौरान उम्मीद से कम प्राप्त मतों वाले बूथ को मजबूत करने तथा संगठन को और धारदार बनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में मुख्य रूप से महागठबंधन प्रत्याशी त्रिभुवन प्रसाद, राजद जिला उपाध्यक्ष अलाउद्दीन अंसारी, जिप सदस्य रफीक आलम, पूर्व प्राचार्य डॉ अजय कुमार यादव, पप्पू यादव, खगेश चंद्र राय, असलम खान, विकास यादव, गिरीश पासवान, गिरधारी राय, साजन कुमार, नीरज चौहान, नवल किशोर यादव, शम्स तबरेज, मो अनवर, पंकज सिंह, इंद्रदेव मंडल आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

