धोरैया. थाना क्षेत्र के ताहिरपुर गौरा पंचायत अंतर्गत देवदांड़ गांव में सड़क किनारे स्थित एक नहर से धोरैया पुलिस ने शुक्रवार की दोपहर एक अज्ञात महिला का सड़ा गला शव बरामद किया है. शुक्रवार की दोपहर करीब 1 बजे नहर के जलकुंभी से छिपे पानी में डूबे एक शव को देखकर ग्रामीणों ने शोर मचाया तथा इसकी सूचना धोरैया पुलिस को दी. धोरैया थानाध्यक्ष के निर्देश पर थाना के एसआई राजीव कुमार, अमन कुमार रवि, मंजूर आलम दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा मामले की छानबीन की. वहीं धनकुंड थानाध्यक्ष छोटू कुमार ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात की. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि देखने से प्रतीत होता है कि शव को 10-12 दिन पूर्व लाकर यहां फेंक दिया गया है. शव से काफी दुर्गंध आ रही है तथा सड़ा गला अवस्था में है. थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि शव की अब तक पहचान नहीं हो पायी है. मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है