पंजवारा. चीर नदी के निर्माणाधीन उच्चस्तरीय पुल के पूर्वी छोर के समीप बहियार में बुधवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. शव मिलने की सूचना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जुट गये. मृतक की पहचान सीमावर्ती झारखंड के गोड्डा जिला अंतर्गत मोतिया ओपी थाना क्षेत्र के भारतीकित्ता गांव निवासी मुकेश यादव (40 वर्ष), पिता सिकंदर यादव के रूप में हुई है. वह विवाहित था और उसके परिवार में एक पुत्र व एक पुत्री है. घटना की सूचना पर पंजवारा थानाध्यक्ष चंदन कुमार के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम भागलपुर से घटनास्थल पर पहुंची और टीम ने बारीकी से जांच-पड़ताल की. एफएसएल जांच के दौरान मृतक के शरीर पर किसी भी प्रकार के चोट के स्पष्ट निशान नहीं पाये गये. घटना की सूचना पर बौंसी एसडीपीओ इंद्रजीत बैठा भी मौके पर पहुंचे और जांच की. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर गहन जांच कर रही है. एफएसएल जांच के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भिजवा दिया. पुलिस के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा. फिलहाल घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

