27.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शव की हुई पहचान, हादसे में गई थी जान

शव की हुई पहचान, हादसे में गई थी जान

शंभुगंज. शंभुगंज-इंग्लिशमोड़ मुख्य मार्ग पर मिर्जापुर बाजार में ट्रक के धक्के से मृत व्यक्ति की पहचान हो गयी है. मृतक अमरपुर थाना क्षेत्र के केंदुआर गांव निवासी 40 वर्षीय रंजीत यादव पिता सुभीत यादव था. शव की पहचान होने के बाद सोमवार को शंभुगंज थाना पर मृतक के परिजनों की भीड़ लग गयी. जानकारी के अनुसार अमरपुर थाना क्षेत्र के केंदुआर गांव के रंजीत यादव रविवार की सुबह ही अपने ननिहाल शंभुगंज थाना क्षेत्र के सोनडीहा गांव भूटो यादव के घर आया था. जहां फिर शाम में घूमने के लिये मिर्जापुर बाजार आ गये. इस दौरान शाम के करीब 9 बजे जैसे ही वह बाजार से घर जाने के लिये निकले कुछ ही दूर आगे जाने पर विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने धक्का मार दिया. जिससे रंजीत यादव जख्मी होकर वहीं गिर गये. दुर्घटना देख वहां लोगों की भीड़ लग गयी. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस ने तेज रफ्तार से भाग रहे ट्रक को गंगटी नदी के पास पेट्रोल पंप के समीप से खदेड़कर पकड़ लिया. फिर ट्रक को जब्त करते हुए चालक कामदेव शर्मा पिता अनिल शर्मा और सहायक चालक श्यामदेव शर्मा पिता अनिल शर्मा को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार चालक कामदेव शर्मा शराब के नशे में था. चालक शंभुगंज थाना क्षेत्र के मझगांय गांव का रहने वाला है. सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ट्रक के धक्के से जख्मी व्यक्ति को उठाकर सीएचसी शंभुगंज लाया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक हाथ से दिव्यांग था. घटना के बाद रात्रि में उसकी पहचान नहीं हो सकी, लेकिन सुबह में मृतक की पहचान हुई. शव का पहचान होने के बाद उसकी पत्नी मंजू देवी पुत्री सहित परिजनों का थाना पर भीड़ लग गयी. बताया जा रहा है कि मृतक छह भाइयों में चौथे नंबर पर था जो पंजाब में मजदुरी करता था. मृतक को चार पुत्री सिरसा कुमारी, ममता कुमारी, अमली कुमारी, मीठी कुमारी और दो पुत्र गोलू कुमार और अभिराज कुमार है. थानाध्यक्ष मन्टू कुमार ने बताया कि गिरफ्तार चालक कामदेव शर्मा पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में से जेल भेजा जा रहा है. जबकि मृतक रंजीत यादव के शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया है. घटना को लेकर मृतक की पत्नी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें