अमरपुर. थाना क्षेत्र के सलेमपुर-किसनपुर ग्रामीण पथ पर स्थित तेतरी बांध में मंगलवार की दोपहर 40 वर्षीय युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. शव मिलने की सूचना पर तेतरिया, किसनपुर, सलेमपुर, पुरनचक, गालिमपुर, महमदपुर आदि गांव से ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ गयी. शव की पहचान अमरपुर नगर पंचायत के वार्ड 14 महमदपुर निवासी बिरो पासवान के पुत्र प्रकाश पासवान के रूप में हुई. सूचना मिलते ही मृतक की पत्नी कंचन देवी, पिता बीरो पासवान, मां जानकी देवी समेत अन्य परिजन रोते-बिलखते घटना स्थल पर पहुंचे. मौके पर मृतक की पुत्री रौशनी कुमारी (15) ने बताया कि उनके पिता सोमवार की संध्या सलेमपुर गांव कीर्तन करने आये थे. देर रात्रि जब उसके पिता घर वापस नहीं आये तो उनलोगों ने समाज के कुछ लोगों के साथ पिता की हर जगह खोजबीन की. लेकिन उनका का कहीं पता नहीं चल पाया. मंगलवार की दोपहर कुछ ग्रामीणों ने तेतरी बांध में एक युवक के शव मिलने की बात कही. जब तेतरी बांध पर आयी तो देखा कि पानी में पड़ा शव उसके पिता का ही था. घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि शायद वह बांध किनारे शौच करने आया होगा और फिसल कर वह बांध के गहरे पानी में डूब गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को पानी से बाहर निकालकर शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया. घटनास्थल पर मौजूद वार्ड 14 के पार्षद प्रतिनिधि संतोष झा ने बताया कि मृतक काफी मृदुल स्वभाव का युवक था. मृतक को दो पुत्र तथा एक पुत्री है. जिसमें पुत्री रौशनी कुमारी (15), पियुष कुमार (13) तथा प्रीतम कुमार (10) का है. घटना के बाद मृतक के मोहल्ले में मातमी सन्नाटा पसर गया है. उधर, थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया है. मृतक के परिजनों द्वारा आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगीे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

