प्रतिनिधि. जयपुर-कटोरिया डीडीसी अंजनी कुमार ने मंगलवार को रोजगार दिवस के मौके पर कटोरिया प्रखंड के भोरसार-भेलवा पंचायत पंचायत अंतर्गत संचालित मनरेगा की योजनाओं के अलावा स्कूल, आंगनबाड़ी आदि की जांच की. इस क्रम में उन्होंने पंचायत के विभिन्न गांवों में वृक्षारोपण, पीसीसी सड़क, पोखर निर्माण, आंगनबाड़ी केंद्र, विद्यालय आदि का निरीक्षण किया. साथ ही आवास योजना की प्रगति की भी स्थलीय जांच की. इस क्रम में मनरेगा योजना में कार्य कर रहे मजदूरों, स्थानीय ग्रामीणों व पंचायत जनप्रतिनिधियों से कई बिंदुओं पर जांच भी की. डीडीसी ने मनरेगा के पदाधिकारियों व कर्मियों को कई निर्देश भी दिए. इस मौके पर बीडीओ विजय कुमार सौरभ, पीओ राकेश कुमार, मुखिया इंद्रावती देवी, मुखिया प्रतिनिधि अखिलेश्वर यादव, रोजगार सेवक रौशन कुमार, आवास सहायक सावित्री देवी, उप मुखिया नसरुद्दीन अंसारी, पंचायत समिति सदस्य कारू मंडल, शिक्षक सुरेंद्र प्रसाद, ग्रामीण पुष्पक कुमार, बालेश्वर प्रसाद यादव, हिमांशु यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है