-पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा बांका चांदन. चांदन-देवघर मुख्य सड़क मार्ग पर चांदन थाना गेट से महज एक सौ मीटर की दूरी पर ट्रक से कुचलकर साइकिल सवार की मौत हो गयी. मृतक की पहचान चांदन पंचायत के कोड़ाडीह गांव निवासी छोटा साहेब कोड़ा के 51वर्षीय दामाद काली चरण कोड़ा पिता कैलू कोड़ा के रूप में हुई है. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार व पुअनि सुशील कुजूर ने शव को अपने कब्जे में लेकर ट्रक को जब्त कर लिया. इसके बाद पुलिस ने घरवालों के समक्ष शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार, काली चरण कोड़ा विगत 15 वर्षों से अपने ससुराल कोड़ाडीह में रह रहा था. रविवार को किसी आवश्यक कार्य को लेकर वह साइकिल से चांदन बाजार आ रहा था. थाना गेट से करीब एक सौ मीटर पूर्व सड़क किनारे वह असंतुलित होकर सामने से आ रहे एक 10 चक्के की ट्रक के पीछे के पहिये से टकरा गया. जबतक ट्रक ड्राइवर कुछ समझ पाता तब तक ट्रक से कुचलकर उसकी मौत हो चुकी थी. दुर्घटना के बाद काफी संख्या में लोग जमा हुए, लेकिन सभी तमाशबीन बने रहे. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष व पु अनि ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. इसके साथ ही पीड़ित परिजनों में कोहरमा मच गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है