12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएस ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर का किया निरीक्षण, दिया निर्देश

सिविल सर्जन डॉ लक्ष्मण पंडित ने मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर का निरीक्षण किया

फुल्लीडुमर.

सिविल सर्जन डॉ लक्ष्मण पंडित ने मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ डीपीएम ब्रजेश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे. सीएम ने अस्पताल की साफ-सफाई, ओपीडी, आइपीडी, इमरजेंसी कक्ष, ओटी, दवा भंडारण, एक्स-रे रूम आदि का अवलोकन किया. ओपीडी में डाॅ नवीन कुमार भारती आयुष चिकित्सक ने कुल 36 व डाॅ पूनम कुमारी चिकित्सा पदाधिकारी ने 72 मरीजों का उपचार किया था. प्रयोगशाला लैब में 11 मारीजों की जांच की गयी थी. नेत्र साहयक ने 8 मरीजों की आंख जांच की थी व एक मरीज को मुफ्त चश्मा वितरण किया गया था. माह दिसंबर के प्रथम पक्ष में कुल 93 प्रसव संस्थान में सफलतापूर्वक कराया गया था. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक विकास कुमार, बीसीएम रोहित कुमार सहित सभी पारा कर्मी उपस्थित थे. मौके पर सीएस ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि जननी बाल सुरक्षा योजना व एलसीडीसी (कुष्ठ) कार्यक्रम का भुगतान में तेजी लाया जाय. संस्थान में प्रसव की संख्या बढ़ाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. अस्पताल एवं अस्पताल परिसर को साफ एवं स्वच्छ रखाने का निदेश स्वास्थ्य प्रबंधक को दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel