अमरपुर. शहर स्थित बनहारा कचहरी परिसर में सोमवार को राजस्व महाअभियान के तहत विशेष शिविर आयोजित हुई. शिविर में बनहारा मौजा समेत शहर के विभिन्न वार्डों से आये सैकड़ों जमीन धारकों ने जमीन संबंधी विवादों के निपटारे को लेकर आवेदन जमा किया. सुबह से ही शिविर में लोगों की भीड़ जुटने लगी. सीओ रजनी कुमारी ने बताया कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा 19 अगस्त से 20 सितंबर तक चलने वाले इस महाअभियान के दौरान पंचायतवार शिविर आयोजित किये जा रहे है. इसमें रैयत अपनी जमीन संबंधी सभी समस्याओं का आवेदन दे सकते हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि शिविर में दाखिल-खारिज, म्यूटेशन, परिमार्जन, बंटवारा, जमाबंदी सुधार और जमीन के कागजात से संबंधित अन्य गड़बड़ियों के लिए आवेदन प्राप्त किये जा रहे है. उन्होंने आगे कहा कि इस अभियान का मकसद यही है कि रैयतों को अब अपनी जमीन संबंधी समस्याओं के लिए महीनों चक्कर नहीं काटने पड़ें. शिविर में जो भी आवेदन आयेंगे, उनका ऑन द स्पॉट निपटारा किया जायेगा. हर रैयत को सबसे पहले पंजीकरण कराना होगा और फिर उसके आवेदन को दर्ज किया जायेगा. 20 सितंबर के बाद सभी आवेदनों को ऑनलाइन प्रोसेस कर अंतिम निष्पादन किया जायेगा. पहले ही दिन शिविर में रैयतों की खासी भीड़ देखने को मिली. अधिकांश लोग अपने जमीन के दाखिल-खारिज और बंटवारा विवाद के समाधान के लिए आवेदन लेकर पहुंचे थे. रैयतों का कहना था कि अगर इस अभियान से वाकई त्वरित निपटारा होता है, तो यह आम लोगों के लिए बड़ी राहत साबित होगी. शिविर में सीआई राजेश कुमार झा, राजस्व कर्मी राहुल कुमार, अमीन मधुलता कुमारी, कमलकांत कुमार, पवन कुमार सहित अन्य अंचल कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

