Crime News: बिहार के बांका जिले से बड़ी खबर है जहां एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. यह पूरा मामला जिले के बाराहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत लोनी गांव की है. मृतक की पहचान चंगेरी मिर्जापुर निवासी कार्तिक चौधरी (45 वर्ष) के रूप में हुई है. वहीं, वर्चस्व की लड़ाई में इस घटना को अंजाम देने की बात कहीं जा रही है. जिसके बाद पूरे गांव के लोग भय के साए में हैं.
मृतक का रहा है आपराधिक इतिहास
इस मामले को लेकर बताया गया कि, गांव में पहले से ही चल रहे वर्चस्व की लड़ाई में इस वारदात को अंजाम दिया गया. इस घटना के दौरान फायरिंग की भी बात सामने आई. इधर, यह भी बताया गया कि, मृतक कार्तिक चौधरी का आपराधिक इतिहास भी रहा है. खबर की माने तो, कार्तिक कई मामलों में पहले भी जेल जा चुका है. उसके खिलाफ विभिन्न थानों में कई केस दर्ज हैं. वहीं, घटना की सूचना पर बाराहाट थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है.
पुलिस पूरे मामले में कर रही छानबीन
दूसरी तरफ शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके अलावा गांव के लोग आक्रोशित होकर बवाल कर सकते हैं, इसकी आशंका होने के कारण इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. लोगों के बीच दहशत का माहौल व्याप्त है. हालांकि, पुलिस तमाम पहलुओं पर जांच कर रही है. उपद्रवियों पर नजर तो रखी जा रही है लेकिन साथ में आरोपियों की छानबीन भी शुरू कर दी गई है. पूरे घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर कवायद तेज कर दी गई है.