बर्थ-डे पार्टी में डीजे पर डांस नहीं करने पर चचेरा भाई का फोड़ा सिर

बर्थ-डे पार्टी में डीजे पर डांस नहीं करने पर चचेरा भाई का फोड़ा सिर
आनंदपुर थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव में हुई घटना, रिपोर्ट दर्ज कटोरिया. आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत उत्तरी बारणे पंचायत के नावाडीह गांव में शनिवार को बर्थ-डे पार्टी में डीजे पर डांस नहीं करने पर चचेरा भाई ने एक युवक को लाठी-डंडे से मारपीट कर सिर फोड़ दिया. मारपीट कांड में नावाडीह गांव निवासी स्व महेंद्र यादव के 28वर्षीय जख्मी पुत्र पप्पू यादव को परिजनों ने इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया. जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ. विनोद कुमार व डाॅ अमित महाजन ने जख्मी युवक का प्राथमिक उपचार किया. जख्मी पप्पू यादव ने बताया कि शनिवार को उसके चचेरा भाई बच्चू यादव ने अपने बेटा के बर्थ-डे पार्टी में आमंत्रित किया था. जहां साथ मिलकर खाना बनाने व खाने को कहा गया था. पार्टी में शामिल होकर जब वह घर लौटने लगा, तो बर्थ-डे पार्टी में डीजे बजाकर डांस कार्यक्रम शुरू किया गया. डीजे पर उसे भी डांस करने का दवाब दिया गया. जब उसने डीजे पर डांस करने से इंकार किया, तो गाली-गलौज करते हुए उसे मारपीट कर जख्मी कर दिया. जख्मी पप्पू यादव ने अपने गोतिया के चचेरा भाई बच्चू यादव के विरूद्ध आनंदपुर थाना में लिखित आवेदन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




