शंभुगंज. थाना क्षेत्र के केशोपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर एक दंपती के साथ मारपीट की गयी और उनके निर्माणाधीन मकान में तोड़फोड़ की गयी. जानकारी के अनुसार, केशोपुर निवासी संजय दास अपनी जमीन पर मकान का निर्माण करा रहे थे. तभी उनके पड़ोसी ढ़ीव दास लाठी-डंडों के साथ वहां पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे. संजय दास और उनकी पत्नी चांदनी देवी ने जब इसका विरोध किया, तो ढ़ीव दास ने घर में घुसकर उनके साथ मारपीट करने लगा. इतना ही नहीं, निर्माणाधीन मकान के कई हिस्सों को भी तोड़कर ध्वस्त कर दिया. इस घटना के बाद पीड़ित संजय दास ने पत्नी चांदनी देवी के साथ बुधवार को थाना पहुंच कर पुलिस को घटना की लिखित जानकारी देते गांव के ढ़ीव दास के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. वहीं आरोपी ढ़ीव दास ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया हैं. पुलिस पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

