15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रंगदारी की मांग पूरी नहीं करने पर निर्माण कार्य रोका, थाना में शिकायत

रंगदारी की मांग पूरी नहीं करने पर निर्माण कार्य रोका

फोटो 19 बांका 69 शिकायत को लेकर थाना में मौजूद संवेदक अन्य. प्रतिनिधि शंभुगंज थाना क्षेत्र के रामचुआ पंचायत अंतर्गत गोयड़ा लखनपुर गांव में जल नल परियोजना का निर्माण कार्य कर रहे संवेदक से पहले तो दो लाख की रंगदारी की मांग की. जब संवेदक और कार्य कर रहे मजदूरों ने रंगदारी का विरोध किया तो दो युवकों ने गाली-गलौज करते हुए मजदूरों के साथ मारपीट करते हुए 30600 नगद रुपया और सोना का चकती गले से छीन लिया. जानकारी के अनुसार शंभुगंज थाना क्षेत्र के गोयड़ा लखनपुर गांव में जल नल परियोजना के कार्य को भागलपुर जिला के बिहपुर थाना अंतर्गत विक्रमपुर बिहपुर के संवेदक प्रीतम कुमार पिता उमेशचंद्र झा संवेदक निर्माण कार्य कर रहे थे. जहां निर्माण कार्य के दौरान है विक्की कुमार पिता मनोज कुमार ग्राम चकधोबय ,थाना-तारापुर जिला मुंगेर और राजकिशोर उर्फ माधव सिंह पिता रमिया सिंह ग्राम धरमपुर थाना शंभुगंज जिला बांका दोनों कार्य को रोककर रंगदारी में दो लाख की मांग करते हुए कार्य को रुकवा दिया. जब संवेदक और कार्य कर रहे मजदूरों ने रंगदारी का विरोध किया तो उन लोगों के साथ गाली गलौज और मारपीट करते हुए जेब में रखें 3680 रुपया निकल लिया. जबकि दूसरे के गले से सोने का चकती छीन लिया. साथ ही कहा कि पहले रंगदारी की मांग पूरी करो उसके बाद कार्य होगा. इतना ही नहीं थाना में केस करने पर जान से ही मार देने की धमकी दिया. घटना के बाद पीड़ित संवेदक और मजदूर शंभुगंज थाना पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए दोषी विक्की कुमार और राजकिशोर उर्फ माधव सिंह पर कार्रवाई करने की मांग किया. इस दौरान जब गोयड़ा लखनपुर गांव के वार्ड सदस्य चंद्र प्रसाद चौधरी ने सभी को गांव से सुरक्षित रूप से अस्पताल पहुंचा तो उसके भी घर पर जाकर गाली-गलौज करते हुए गोली मार देने की धमकी दिया. वहीं आरोपी विक्की कुमार और राजकिशोर उर्फ माधव सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोप को बेबुनियाद बताया हैं. इस संबंध में थानाध्यक्ष मंन्टू कुमार ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल कि जा रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel