बांका/रजौन. एनएच 133ई के निर्माण में रजौन बाजार में सड़क मार्ग के पश्चिमी छोर का जमीन लिए जाने का विरोध रजौन बाजार वासियों ने किया. शनिवार को रजौन बाजार वासियों का दल एनएच पदाधिकारी व अमीन के विरोध में नारेबाजी करते हुए प्रखंड मुख्यालय पहुंचा और अपनी मांग को लेकर डटे रहे. रजौन बाजार वासियों का कहना है कि एनएच 133ई के निर्माण में राजस्व घोषित रकवा के विरुद्ध अमीन एवं पदाधिकारी द्वारा मनमानी की जा रही है. भागलपुर-हंसडीहा मार्ग स्थित रजौन बाजार में मार्ग के पूर्व बसे लोगों के प्रभाव में आकर गलत मापी दी जा रही है, साथ ही अमीन द्वारा कभी नापी का केंद्र बिंदु मार्ग के पूरब तो कभी पश्चिम किया जा रहा है. पूछे जाने पर सही जानकारी भी नहीं दी जा रही है. बाजार वासियों ने फोर लेन एनएच 133 ई के निर्माण में सड़क मार्ग के बीच को मध्य बिंदु मानकर मापी करने सहित बाजार में फ्लाई ओवर बनाने की मांग की है. बाजार वासियों ने इस आशय का मांग पत्र अंचलाधिकारी रजौन को सौंपा है. मांग पत्र में चुनचुन हरिजन, संजय कुमार, गुड्डू शर्मा, नवीन गुप्तेश्वर, बबलू सिंह, मुनीलाल सिंह, विजय साह, प्रमोद झा, रणजीत साह, नवीन साह, गोपाल शर्मा सहित करीब डेढ़ दर्जन लोगों ने हस्ताक्षर किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है