धोरैया. विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है. आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद गुरुवार को धोरैया अंचल के सीओ श्रीनिवास कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ धोरैया ब्लॉक मुख्यालय के सामने वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें दोपहिया और चारपहिया वाहनों की जांच की गयी. इस दौरान वाहन चालकों के कागजात, हेलमेट, सीट बेल्ट और पहचान पत्र की जांच हुई. सीओ ने बताया कि चेकिंग का उद्देश्य चुनाव के मद्देनजर बिना हिसाब-किताब के नकदी, शराब या अन्य प्रतिबंधित सामान की आवाजाही रोकना है. सीओ श्री सिंह ने लोगों से अपील की कि वे आचार संहिता का पालन करें और शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखें. ज्ञात हो कि धोरैया विधानसभा क्षेत्र में दूसरे चरण के तहत 11 नवंबर को मतदान होगा. प्रशासन ने सुरक्षा और निगरानी बढ़ा दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

