12.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घियाही गांव में स्वच्छता अभियान की उड़ रही धज्जी, सात माह से जलजमाव, लोग परेशान

हैरानी की बात यह है कि जिला प्रशासन के सख्त निर्देशों और तमाम अभियानों के बावजूद इसमें सुधार नहीं हो पा रहा है.

फुल्लीडुमर. गांवों में सफाई कार्य के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हो रही है. कुछ गांवों को छोड़ दिया जाय तो ज्यादातर गांवों में हालात यह हैं कि नालियां गंदगी से भरी हैं और पानी बीच सड़क पर बह रहा है. इससे कीचड़ फैल रहा है. जलभराव से हालात ज्यादा खराब हो रहे हैं. आने-जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हैरानी की बात यह है कि जिला प्रशासन के सख्त निर्देशों और तमाम अभियानों के बावजूद इसमें सुधार नहीं हो पा रहा है. इस तरह का मामला खेसर पंचायत के घियाही गांव में देखा जा सकता है. गांव में पीसीसी बना है, लेकिन नाला का निर्माण नही होने से बीच सड़क पर जलजमाव है. जिससे आने-जाने वाले व स्थानीय ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है. ग्रामीण उपेंद्र यादव, नारायण यादव, सिकंदर यादव, परमानंद यादव, शंकर यादव, रोहित यादव व गणेश यादव आदि ने बताया कि उक्त समस्या के सामाधान के लिए प्रखंड व अंचल कार्यालय का दौड़ लगाते-लगाते थक चुके है. मामले से संबंधित स्थानीय प्रशासन को आवेदन भी दिया गया. कुछ दिन पहले बीडीओ के निर्देश पर पंचायत सचिव नंदकिशोर पंडित के द्वारा स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच भी की गयी. लेकिन समस्या जस का तस है. गांव में बीच सड़क पर करीब 6-7 माह से जलजमाव है. जिसमें कीचड़ व कीड़े मकोड़े की संख्या भरमार हो गयी है. गंदे पानी के दुर्गंध से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. ग्रामीणों ने आगे बताया कि गांव में नाला निर्माण को लेकर अंचल अमीन के द्वारा मापी कर जगह चिन्हित भी कर लिया गया है. ग्रामीणों ने पंचायत के मुखिया चंपा देवी, मुखिया प्रतिनिधि सुदर्शन शाह व पंचायत सचिव नंदकिशोर पंडित पर ग्रामीणों के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है. मामले में ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से उक्त समस्या के निदान करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel