10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फतेहपुर पैक्स में गैर रैयत से धान खरीद मामले में डीसीओ को स्पष्टीकरण

स्पष्टीकरण का जवाब दो दिनों के अंदर मांगते हुए पैक्स जांच से संबंधित अन्य निर्देश भी दिये

सहयोग समितियां के संयुक्त निबंधक प्रभाकर कुमार ने फतेहपुर पैक्स के गैर रैयती किसानों के स्वघोषणा प्रमाण पत्र में भी पकड़ी खामियां

बांका/अमरपुर. फतेहपुर पैक्स में अधिक संख्या में गैर रैयत किसानों से धान खरीदने के मामले में जिला सहकारिता पदाधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है. सहयोग समितियां के संयुक्त निबंधक सह बांका, भागलपुर धान खरीद के नोडल अधिकारी प्रभाकर कुमार ने स्पष्टीकरण का जवाब दो दिनों के अंदर मांगते हुए पैक्स जांच से संबंधित अन्य निर्देश भी दिये हैं. जानकारी के मुताबिक, संयुक्त निबंधक ने अपनी जांच रिपोर्ट में कहा है कि चार जनवरी को फतेहपुर पैक्स के गोदाम में धान क्रय से संबंधित कागजातों का अवलोकन किया गया. इमसें पाया गया कि अबतक कुल 65 किसानों से 416.10 एमटी धान खरीदा गया है. इसमें 50 गैर रैयत किसानों से 328.38 एमटी व 15 रैयत किसानों से 87.71 एमटी धान क्रय किया गया है. धान अधिप्राप्ति के लिए 836 इच्छुक किसानों के द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया गया है, जिसमें 121 रैयत एवं 715 गैर रैयत कृषक शामिल है. जांच से यह स्पष्ट होता है कि रैयत किसानों की अपेक्षा गैर रैयत किसानों से बहुत अधिक संख्या में धान खरीदा गया है. गैर रैयत किसानों के दिये गये एक भी स्वघोषणा प्रमाण पत्र में संबंधित वार्ड सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, किसान सलाहकार व कृषि समन्वयक की अनुशंसा वर्णित नहीं है. सिर्फ हस्ताक्षर किया हुआ है. उन्होंने आगे रिपोर्ट में जिक्र किया है कि पैक्स में अधिक मात्रा में गैर रैयत किसानों से धान क्रय किया जा रहा था, तो जिला सहकारिता पदाधिकारी व प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी द्वारा गैर रैयत किसानों का स्थलीय भौतिक सत्यापन किया जाना चाहिए था. एक भी गैर रैयत किसानों का जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी द्वारा स्थलीय भौतिक सत्यापन नहीं किया गया है, जो अत्यंत ही खेद का विषय है.

अंकेक्षण पदाधिकारी करेंगे भौतिक सत्यापन

जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सभी समितियों का, जिनके द्वारा अधिक संख्या में गैर रैयत कृषकों से धान क्रय किया जा रहा है, वहां के किसानों का भौतिक सत्यापन जिला अंकेक्षण पदाधिकारी से कराएंगे. इसके साथ ही फतेहपुर पैक्स के गोदाम में स्टेकवार बोरा लगाने का निर्देश दिया गया. जांच के दौरान बोरा स्टेकवार नहीं लगाया गया था. हालांकि, जिला सहकारिता पदाधिकारी ने जिला अंकेक्षण पदाधिकारी को भौतिक सत्यापन का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel