बौंसी. धनतेरस, दीपावली जैसे प्रमुख पर्व के ठीक पहले नगर पंचायत क्षेत्र में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. मालूम हो कि दीपावली के दिन अगर सड़कों के किनारे कचरा जमा है, तो घरों में लक्ष्मी का प्रवेश कैसे होगा. हर घर, दुकान व प्रतिष्ठानों की साफ-सफाई दीपावली को लेकर की गयी है, लेकिन नगर पंचायत क्षेत्र में फैली गंदगी की सफाई अब तक नहीं हो पायी है. हर चौराहे व मोड़ पर सिर्फ कूड़ेदान में और कूड़ेदान से बाहर गंदगी पसरी हुई है. पिछले एक सप्ताह से कचरे का बेहतर तरीके से उठाव नहीं हो रहा है. मुख्य मार्गों से लेकर आवासीय इलाकों तक गंदगी का ढेर लगा है. कचरे की दुर्गंध से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. स्थानीय नागरिकों का कहना है कि हर वर्ष दीपावली से पूर्व नगर पंचायत विशेष सफाई अभियान चलाती थी, लेकिन इस बार अब तक कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया. मोहल्लों में झाड़ू तो लगी है पर कूड़ा उठाने वाली गाड़ियां कई दिनों से नहीं पहुंची है.
छठ घाट के रास्ते पर फैली है गंदगी
नगर पंचायत की अनदेखी का आलम यह है कि छठ घाट जाने वाले रास्ते पर गंदगी फैली है, लेकिन इस दिशा में ना तो नगर पंचायत की कार्यपालक पदाधिकारी का ध्यान है और ना ही नगर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष अथवा वार्ड पार्षदों का. वार्ड 13 भोली बाबा आश्रम रोड जो की छठ घाट जाने का रास्ता है. इसके अलावा वार्ड 12 के साथ-साथ मेला मैदान के किनारे भी गंदगी का अंबार लगा हुआ है. दो दिन पूर्व जनप्रतिनिधि के द्वारा छठ घाट का जायजा लेने के बाद बेहतर व्यवस्था करने की बात कही गयी थी, लेकिन अब तक साफ-सफाई की दिशा में कोई कार्य नहीं किया गया है. स्थानीय नागरिकों की मांग है कि नगर पंचायत तत्काल विशेष सफाई अभियान चलाकर नगर को स्वच्छ बनाये, ताकि दीपावली का पर्व स्वच्छ और सुखद वातावरण में मनाया जा सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

