पंजवारा. द हॉराइजन स्कूल लहोरिया में शुक्रवार को बाल दिवस के अवसर पर हर्षोल्लास के साथ बाल मेला का आयोजन किया गया. मेले में बच्चों के मनोरंजन के लिए विभिन्न आकर्षक स्टॉल और गतिविधियों की व्यवस्था की गयी थी. स्कूल परिसर में लगे फूड स्टॉल, गेम स्टॉल, झूला, मोटू-पतलू कार्टून शो, डांस और म्यूजिक कार्यक्रम बच्चों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बने रहे. कार्यक्रम के दौरान बच्चे अपनी पसंद की गतिविधियों में शामिल हुए और पूरे उत्साह के साथ मेले का आनंद लिया. स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ बच्चों ने विभिन्न खेलों में हिस्सा लेते हुए अपनी प्रतिभा का भी प्रदर्शन किया. कार्टून शो और डांस ने बच्चों के चेहरे पर मुस्कान ला दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

