नगर परिषद बांका के संवेदक पर नदी में कचरा फेंकने का लग रहा आरोप
रिहायशी इलाकों में प्रदूषण व संक्रमण का खतरा
बांका. नगर परिषद का कचरा निष्पादन केंद्र, उद्देश्य की पूर्ति में कहीं न कहीं पीछे छूट गया है. इसका नतीजा यह है कि संवेदक मनमाने ढंग से जहां-तहां कचरा का ढेर लगा रहा है. यहीं नहीं संवेदक की संवेदना इतनी मर चुकी है कि उसने नदी तक को कचरा डंपिंग जोन बना डाला है. जी हां, ताजा मामला चांदन नदी तट की है. अलीगंज स्थित पुराने एफसीआई गोदाम व सूर्य मंदिर के समीप चांदन नदी के बीचो-बीच मैदान में कचरे का बड़ा ढेर लगा दिया गया है. इसकी वजह से नदी व आसपास का क्षेत्र के लोग दुर्गंध से परेशान हैं. प्रदूषण भी बढ़ गया है. रिहायशी इलाकों में संक्रमण की आशंका से लोग भयभीत है. ऐसा कृत्य देखकर कई समाजसेवियों ने इसका खुला विरोध किया है. इतना ही नहीं मामले में जिला प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की भी मांग की है.
कचरा फेंकने वाले नदी को बनाते हैं निशाना
शहर के अलीगंज सूर्य मंदिर के समीप चांदन नदी में हजारों टन कचरा जमा कर दिया गया है. इसमें पाॅलिथिन-प्लास्टिक भी भारी मात्रा में जमा है. जहां एक तरफ नदी की सफाई और पवित्रता की बात कही जा रही है, वहीं दूसरी तरफ नगर परिषद बांका के संवेदक का यह कदम काफी आहत करने वाला बताया जा रहा है. चांदन नदी का यह प्रभावित क्षेत्र एक बानगी है. दरअसल, कचरा डंप करने वालों के लिए नदी हमेशा से साॅफ्ट टारगेट रहा है. तारा मंदिर के समीप ओढ़नी नदी की भी हालत ऐसी ही कर दी गयी है. इससे पहले चांदन नदी के शवदाह गृह के समीप कचरा डाला जा रहा था. खबर प्रकाशित होने के बाद इस पर रोक लगायी गयी. इसके बाद पास में ही बांध के किनारे कचरा गिराया जाने लगा. इसे भी बंद कराया गया था, लेकिन अब अलीगंज के समीप चांदन नदी के तट पर कचरा फेंका जा रहा है.
संवेदक पर हो कार्रवाई : राहुल
मामले में संवेदनहीन संवेदक पर कार्रवाई हो, एक तरफ सरकार नदी की सफाई के लिए योजना ला रही है और दूसरी तरफ ऐसी लापरवाही क्षमा योग्य नहीं है. डीएम व संबंधित कार्यपालक पदाधिकारी से इस संबंध में उचित जांच कर कार्रवाई करें.
राहुल डोकानियां, समाजसेवी
————–
संवेदक से मांगा गया है स्पष्टीकरण : कार्यपालक पदाधिकारी
चांदन नदी में कचरा डंप करने की शिकायत सामने आयी है. संबंधित संवेदक से स्पष्टीकरण मांगा गया है. इसके साथ ही जांच कर जुर्माना भी वसूला जायेगा.
सुमित्रा नंदन, कार्यपालक पदाधिकारी, नप बांका.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

