बांका: अब चांदन पुल का निर्माण 48 करोड़ की लागत से होगा. पहले करीब 25 करोड़ में पुल निर्माण की सहमति बनी थी. परंतु पुन: संशोधित कर इसकी लागत 48 करोड़ की गयी है. पुल की चौड़ाई भी 13 मीटर से बढ़ा कर 18 मीटर कर दी गयी है. यानी पुल फोर लाइन के शक्ल में तैयार होगा. पुल की कुल लंबाई 448 मीटर होगी. डीएम सुहर्ष भगत ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर इसकी जानकारी दी. बताया कि पुल निर्माण की अवधि तीन वर्ष से घटा कर डेढ़ वर्ष कर दी गयी है. इसके अलावा डायवर्सन का निर्माण पांच करोड़ की लागत से अनुकूल समय में प्रारंभ कर दिया जायेगा. डीएम ने कहा कि भविष्य को देखते हुए चांदन पुल के संदर्भ में यह निर्णय लिया गया है. वहीं डीएम ने बताया कि रेशम उद्योग की प्रबल संभावनाएं हैं. डीएम ने लेमनग्रास, रेशम धागा, मधुमक्खीपालन को भी बढ़ावा देने पर बल दिया. कहा कि जल्द ही बांका में 50 हजार मधुमक्खी बक्सा निर्माण की शुरुआत की जायेगी. इसके अलावा डीएम ने बताया कि विगत दिनों वज्रपात से हुई मौत के बाद उनके परिजनों को 24 घंटे के अंदर मुआवजा दे दिया गया है.
डीएम ने बताया कि मंदार पर्वत पर निर्माणाधीन रोपवे का काम लगभग पूरा हो गया है. दो माह के अंदर रोपवे से मंदार दर्शन का सुखद अनुभव श्रद्धालु प्राप्त कर सकेंगे. विद्युत संबंधित कार्य अंतिम चरण में है. लॉकडाउन की वजह से केबिन की आपूर्ति नहीं हो पायी थी. परंतु अब जल्द ही केबिन भी प्राप्त हो जायेगा.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ने बताया कि विधानसभा चुनाव की तैयारी भी शुरू कर दी गयी है. 30 जून से ईवीएम का एफएलसी शुरु किया जायेगा. वीवीपैट, बीयू एवं सीयू की आपूर्ति अलग-अलग स्थानों से जल्द गोदाम में सुनिश्चित कर लिया जायेगा.
डीएम ने शुक्रवार को 10 नये लाभुकों के बीच राशन कार्ड का वितरण किया. बताया कि करीब 27304 नया राशन कार्ड बन गया है. प्रतिनियुक्त शिक्षक डीलर वाइज सभी उपभोक्ताओं के घर राशन कार्ड पहुंचायेंगे.