शंभुगंज. बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिला पदाधिकारी व जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार शंभुगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. थाना हानि चंदन कुमार द्वारा अर्धसैनिक बल के साथ वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसमें पुलिस पदाधिकारी द्वारा सभी चार चक्के वाहन का डिक्की, सैफ्टी बेल्ट वहीं दो चक्के वाहन के चालक का हेलमेट, गाड़ी के कागजात एवं डिक्की की चेकिंग की गयी. चेकिंग के दौरान पुलिस पदाधिकारी द्वारा लगभग पांच हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

