पंजवारा. पंजवारा बहियार में जबरन धान फसल काटने के विवाद में मारपीट के मामले में घायल के लिखित आवेदन पर पंजवारा थाना में केस दर्ज कर लिया गया है. आवेदन में घटना का जिक्र करते हुए पंजवारा निवासी घायल अमित भगत उर्फ लड्डू भगत ने बताया है कि वे सुबह अपने मालिक अशोक कुमार मिश्रा के दुकान में बैठे थे. इसी दौरान जानकारी हुई कि उनके खेत में लगे धान की फसल को पंजवारा बाजार निवासी बृजबिहारी भगत, राकेश भगत व रामकैलाश भगत काट रहे हैं. जब उन लोगों को धान काटने से मना किया तो सभी मिलकर मारपीट करने लगे एवं कचिया से नाक पर वार कर दिया जिसमें खून बहने लगा व बेहोश हो गये. पूरे मामले पर थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

