बेलहर. विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद सभी प्रत्याशी क्षेत्र भ्रमण कर अपने-अपने कार्यकर्ताओं से मिलकर मतदान की स्थिति का जायजा ले रहे हैं. इसी क्रम में बुधवार को महागठबंधन के राजद उम्मीदवार चाणक्य प्रकाश रंजन बेलहर मुख्यालय स्थित अपने कार्यालय पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं को चुनाव में कड़ी मेहनत के लिए धन्यवाद देते हुए चुनाव जीतने का दावा किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ विक्ट्री निशान एवं मतदान का निशान दिखाते हुए फोटो भी खिंचाई. इस क्रम में उन्होंने बताया कि हमें बेलहर विधानसभा क्षेत्र के तीनों प्रखंड में काफी सम्मान मिला है. जनता के द्वारा हमारे नेता तेजस्वी यादव के विजन को धरातल पर लाने के लिए उनको मुख्यमंत्री बनने के उद्देश्य से भारी मत मिली है. उधर जदयू प्रत्याशी मनोज यादव ने भी क्षेत्र भ्रमण कर मतदान की स्थिति का जायजा लिया. बेलहर स्थित जदयू कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं की भीड़ देखी गयी. सभी पार्टी प्रत्याशी को जीत दिलाने का दवा कर रहे थे. इसके अलावा अन्य प्रत्याशी व उनके समर्थक जीत हार की समीक्षा में जुटे रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

