23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उम्मीदवार अपने कार्यकर्ताओं से ले रहे मतदान का फीडबैक

विधानसभा चुनाव का मतदान संपन्न होने के साथ ही अब उम्मीदवारों के जीत-हार के आंकलन का दौर शुरू हो गया है.

जीत-हार के आकलन को लेकर हो रही चर्चा

बाराहाट. विधानसभा चुनाव का मतदान संपन्न होने के साथ ही अब उम्मीदवारों के जीत-हार के आंकलन का दौर शुरू हो गया है. बुधबार को बांका विधानसभा चुनाव का मतदान समाप्ति के बाद दूसरे दिन उम्मीदवार अपने कार्यकर्ताओं से मतदान का फीडबैक लेकर जीत हार का आकलन करने में जुटे हैं. वहीं कुछ प्रत्याशी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे हैं तो कुछ ऐसे भी प्रत्याशी हैं, जो किसी चमत्कार की आस में है. चुनाव के बाद आम आदमी के साथ विभिन्न राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ताओं उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच भी अब कयासों का दौर शुरू है. चौक-चौराहे के चाय की दुकानों पर चर्चा बड़ी जोर-शोर से चल रही है. लोग अपने-अपने हिसाब से मतदान का आकलन कर रहे हैं. जातियों के वोट का हिसाब किताब लग रहा है और लोग इस हिसाब से अपने-अपने ढंग से चुनाव परिणाम की बात कर रहे हैं.

बताया गया कि बाराहाट में 73 प्रतिशत की रिकार्ड वोटिंग हुई है. बढ़े हुए वोट प्रतिशत को लोग अपने-अपने हिसाब से आकलन कर रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि बढ़ा हुआ मतदान बदलाव के लिए किया गया है. यह सरकार के खिलाफ नाराजगी का प्रतीक है तो वहीं कुछ सरकार की नीतियों का प्रभाव बताते हुए सरकार के पक्ष में मतदान की बात बता रहे हैं. जिस प्रकार से वोट देने वाली महिलाओं की संख्या बढ़ी है, उसको लेकर भी चर्चा चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel