पंजवारा. क्षेत्र के सबलपुर स्थित यूको बैंक की मंदार विद्यापीठ शाखा की ओर से शुक्रवार को मंदार पर्वत की तलहटी में पापहारिणी सरोवर के समीप जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में स्थानीय लोगों को बैंक की विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी. इस दौरान साइबर सुरक्षा पर विशेष जोर दिया गया. बैंक अधिकारियों ने लोगों को बताया कि किसी भी व्यक्ति को अपनी बैंकिंग से जुड़ी निजी जानकारी साझा न करें, किसी भी तरह की भ्रामक कॉल या संदेश पर भरोसा न करें और अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचें. सुरक्षित बैंकिंग के लिए सतर्क रहने की अपील की गयी. मौके पर शाखा प्रबंधक अमित चौधरी के साथ बैंक कर्मी अमितेश सिंह, विनायक अग्रवाल, सुधीर मंडल, कंचन देवी, प्रकार सिंह, निलेश कुमार, सत्यवीर सिंह सहित अन्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

