पंजवारा. एनएच-333ए अंतर्गत बांका जिले में प्रस्तावित बाईपास निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण से जुड़े रैयतों को मुआवजा भुगतान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुक्रवार को लौढ़िया खुर्द पंचायत भवन में विशेष कैंप का आयोजन किया गया. कैंप का आयोजन जिला भू-अर्जन शाखा, बांका द्वारा किया गया. कैंप में पंजवारा व लौढ़िया खुर्द पंचायत क्षेत्र के विभिन्न गांवों से बड़ी संख्या में हितबद्ध रैयत पहुंचे, जहां उन्होंने एलपीसी, मुआवजा भुगतान व संबंधित दस्तावेजों से जुड़ी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं. इस दौरान जिला भू-अर्जन पदाधिकारी रणजीत कुमार व बाराहाट सीओ विकास कुमार की अगुवाई में रैयतों की बातों को गंभीरता से सुना गया. अधिकारियों ने बताया कि जिन रैयतों का एलपीसी तैयार हो चुका है, उन्हें 29 दिसंबर को बांका स्थित भू-अर्जन कार्यालय में बुलाया गया है, जहां मुआवजा भुगतान की आगे की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. बैठक में एलपीसी निर्माण व मुआवजा वितरण की प्रक्रिया को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी और रैयतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. कैंप में भू-अर्जन शाखा की कानूनगो खुशबू गौतम, अंचल के राजस्व कर्मचारी रानू कुमार, पंकज कुमार, लौढ़िया खुर्द पंचायत की मुखिया माधुरी कुमारी सहित अन्य संबंधित कर्मी व ग्रामीण उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

