25.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नए दरभाषण पुल निर्माण में बाधा बने अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

नए दरभाषण पुल निर्माण में बाधा बने अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

कटोरिया-देवघर मुख्य मार्ग पर जमुआ मोड में बन रहा है नया पुल कटोरिया. कटोरिया-देवघर मुख्य सड़क मार्ग पर जमुआ मोड़ में दरभाषण नदी पर नए पुल निर्माण कार्य में बाधा बने अतिक्रमित सरकारी जमीन पर मंगलवार को प्रशासनिक बुलडोजर चला. साथ ही वन विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में पीपल, खजूर व सेमल के पेड़ को भी गिराने की कार्रवाई की गयी. जिला प्रशासन के निर्देश पर दंडाधिकारी पंकज कुमार, एसडीपीओ राजकिशोर कुमार व कटोरिया सीओ पुष्पा कुमारी की मौजूदगी में पुलिस, प्रशासनिक व वन विभाग के अधिकारियों ने घंटों कैंप कर सरकारी जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराया. इस अभियान में इंस्पेक्टर सह कटोरिया थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय, अपर थानाध्यक्ष सुभाष पासवान, सअनि उपेंद्र तिवारी, वन विभाग के फोरेस्टर प्रिंस कुमार राय दल-बल के साथ शामिल रहे. विदित हो कि दरभाषण नदी पर आधा से अधिक भाग में नए पुल का निर्माण कार्य हो चुका है. शेष भाग में स्थित जमीन पर वर्षों से सिंघेश्वर पंजियारा, महेंद्र पंजियारा व नरेश पंजियारा के परिवार के सदस्यों द्वारा खेती का कार्य व झोपड़ी बनाया गया था. झोपड़ी बनाकर रह रहे लोग उक्त जमीन को खतियानी जमीन बताकर मुआवजा राशि की मांग की जा रही थी. इधर अनुमंडल कार्यालय से थाना क्षेत्र के कोरियासी गांव निवासी फूलकुमार पंजियारा, आशीष पंजियारा, निरंजन पंजियारा, बिंदेश्वरी पंजियारा, धनंजय पंजियारा, सियाशरण पंजियारा, सत्यम पंजियारा, मंटून पंजियारा, चंद्रशेखर पंजियारा, सुभाष पंजियारा व राकेश पंजियारा द्वारा किए गए अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश जारी किया गया था. जिला प्रशासन के निर्देश पर मंगलवार को चले प्रशासनिक बुलडोजर से अतिक्रमित सरकारी जमीन को मुक्त कराया गया. सरकारी जमीन पर स्थित तीन पेड़ को भी हटवाकर वन विभाग ले जाया गया. ज्ञात हो कि श्रावणी मेला के दौरान पुराने दरभाषण नदी पुल के आधा भाग से कांवरियों को गुजारा जाता था, जबकि शेष भाग में वन-वे सिस्टम से वाहनों का परिचालन कराया जाता है. श्रावणी मेला के दौरान दरभाषण नदी पुल के पास हमेशा जाम की स्थिति बनते रहती है. इस समस्या के निदान को लेकर वाहनों के परिचालन को लेकर नया पुल का निर्माण कराया जा रहा है. जबकि पुराने पुल से सुल्तानगंज से बाबाधाम की यात्रा करने वाले कांवरियों को गुजारा जाएगा. संभावना व्यक्त की जा रही है कि अगले वर्ष के श्रावणी मेला के शुभारंभ से पहले ही नए पुल पर परिचालन शुरू करा दी जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel