बेलहर. थाना क्षेत्र में विधानसभा चुनाव को लेकर बेलहर पुलिस ने सीआरपीएफ जवानों के साथ नक्सल प्रभावित सीमावर्ती एवं जंगली पहाड़ी क्षेत्रों में छापेमारी एवं एरिया डोमिनेशन करते हुए फ्लैग मार्च किया. थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद के नेतृत्व में सीआरपीएफ जवानों के साथ चार टीम ने थाना क्षेत्र के अलग-अलग क्षेत्र में एक साथ फ्लैग मार्च किया. जिसमें बेलहर झाझा एवं सुईया सीमा क्षेत्र, बेलहर लक्ष्मीपुर सीमा क्षेत्र, बेलहर संग्रामपुर सीमा क्षेत्र, बेलहर फुल्लीडुमर एवं शंभुगंज सीमा क्षेत्र के दर्जनों जंगली पहाड़ी गांव में भय मुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव कराने के उद्देश्य से फ्लैग मार्च के साथ-साथ एरिया डोमिनेशन एवं छापेमारी की गयी. इस मौके पर सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट, इंस्पेक्टर के साथ पुअनि विकास कुमार, आदित्य कुमार, गौतम कुमार एवं अन्य पुलिस बल शामिल थे. वहीं थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने बताया कि थाना क्षेत्र में चुनाव के लिए घुड़सवारी दस्ता भी आ गयी है, जो चुनाव के पूर्व तथा चुनाव के दिन भी लगातार गश्ती करती रहेगी तथा हर संभावित अनहोनी घटना पर नजर बनाये रखेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

