कटोरिया. सुईया थाना क्षेत्र अंतर्गत भदरिया गांव में गुरूवार को जमीनी विवाद में पडोसी द्वारा सहोदर भाईयों के साथ मारपीट की गयी. मारपीट में भदरिया गांव निवासी गीरू रविदास का पुत्र नीशू रविदास व नवी रविदास जख्मी हुए हैं. रेफरल अस्पताल में घायलों का प्राथमिक उपचार हुआ. घटना के संबंध में गांव के ही सरलू खैरा सहित अन्य लोगों के विरूद्ध सुईया थाना में लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है