अमरपुर. अमरपुर- शाहकुंड मुख्य मार्ग साईं मिशन स्कूल के समीप मंगलवार की देर शाम बाइक के आमने-सामने की टक्कर में दोनों बाइक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी बाइक चालक रजौन थाना क्षेत्र के वामदेव गांव निवासी विवेक कुमार है. जबकि दूसरा बाइक चालक की पहचान नहीं हो पायी है. दोनों जख्मी बाइक चालक का रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया है. घटना की प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों बाइक तेज गति से जा रहा था. इसी क्रम में जोरदार टक्कर हो गयी. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने दोनों जख्मी को ओटो से इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया. जहां दोनों जख्मी का चिकित्सक अमित कुमार शर्मा ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया. बताया कि गंभीर रूप से जख्मी एक युवक की पहचान नहीं हो पायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

