बाराहाट. प्रखंड संसाधन केंद्र बाराहाट में बीईओ सुभाष कुमार की अध्यक्षता में टीएलएम प्रतियोगिता 2.0 का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में प्रखंड अंतर्गत विभिन्न कॉम्प्लेक्स रिसोर्स सेंटर से चयनित शिक्षक/ शिक्षिकाओं ने भाग लिया. ज्यूरी मेंबर्स के रूप में प्रखंड साधन सेवी अभय कुमार मिश्रा, राकेश रंजन कुमार, मयंक कुमार सिंह ने भाग लिया. व्यवस्था की देखरेख में लेखा सहायक मिथिलेश कुमार सिंह, बीआरसी कर्मी रूपेश कुमार एवं मो. तबरेज की सक्रिय भूमिका रही. कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक उमाकांत कुमार, राघवेंद्र कुमार झा, पंकज कुमार एवं दिलीप कुमार झा के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. ज्यूरी मेंबर के द्वारा प्रतियोगिता में चयनित 10 सर्वश्रेष्ठ टीएलएम वाले शिक्षकों क्रमशः कविता कुमारी, नव प्रा वि सिरमाटीकर, रोहित कुमार, मध्य विद्यालय भंगा पथरा, सुशील कुमार, प्रा वि पथरा कन्या, गुलनार महमुद, प्रा वि मघोटा, अनुज कुमार झा, प्रा वि गोरबा, आलोक कुमार वत्स, प्रो म वि लौनी, मो. इमरान आलम, प्रो मध्य विद्यालय खड़िहारा उर्दू (बालक), ज्ञान प्रकाश, मध्य विद्यालय लखपुरा बालक, कुमार शैलजानंद प्रो मध्य विद्यालय पचटकिया, अरुणेश कुशवाह, प्रो म वि बाराटीकर को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार दिया गया. पुरस्कार वितरण के पश्चात बीईओ ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए शिक्षकों द्वारा बनाये गये टीएलएम की सराहना की. साथ ही जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

