26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शंभुगंज में प्रखंड स्तरीय बैंकर्स कमेटी की बैठक

आइटी भवन शंभुगंज परिसर स्थित मिनी सभागार में सोमवार को प्रखंड स्तरीय बैंकर्स कमेटी की बैठक बीडीओ प्रीति कुमारी एवं एलडीएम के बी शरण के संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित की गयी.

शंभुगंज. आइटी भवन शंभुगंज परिसर स्थित मिनी सभागार में सोमवार को प्रखंड स्तरीय बैंकर्स कमेटी की बैठक बीडीओ प्रीति कुमारी एवं एलडीएम के बी शरण के संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में डीडीएम अभिषेक आलोक, बीएओ चितरंजन चौधरी सहित क्षेत्र के सभी बैंकर्स उपस्थित थे. बैठक में सभी नागरिकों का जन-धन खाता सहित अन्य खाता खोलने, जीवन ज्योति बीमा, सामाजिक सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना से सभी नागरिकों को लाभान्वित करने, वित्तीय साक्षरता, पीएम विश्वकर्मा योजना, एसएचजी, केसीसी, पशुपालक योजना सहित अन्य योजनाओं से नागरिकों को लाभान्वित करने पर चर्चा की गयी. वहीं भारत सरकार व बिहार सरकार द्वारा चलायी गयी मुर्दा योजना, केसीसी योजना का शिविर लगाकर नागरिकों को लाभान्वित करने का निर्देश दिया गया. बैठक में बैंकर्स को अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये गये. इस मौके पर एलडीएम कार्यालय के राज कुमार, एसबीआई शाखा शंभुगंज प्रबंधक दीपक कुमार मिश्रा, यूको बैंक गुलनीकुशहा के सहायक प्रबंधक नवनीत कुमार, जीविका बीपीएम राजीव कुमार राय, यूको बैंक कसवा सुजीत कुमार, अमन कुमार सिंह, डीआरपी बांका सागर कुमार यादव सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel