कटोरिया. सुईया थाना क्षेत्र अंतर्गत कटोरिया-सुईया मुख्य मार्ग पर टोनापाथर गांव के समीप बुधवार को अनियंत्रित ट्रैक्टर व बाइक के बीच सीधी टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी बाइक सवार पंकज कुमार वर्णवाल (35 वर्ष) पिता बिंदेश्वरी वर्णवाल ग्राम सुईया को ग्रामीणों व परिजनों के सहयोग से रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ विनोद कुमार व डाॅ नितेश कुमार ने जख्मी बाइक सवार का प्राथमिक उपचार किया. जख्मी बाइक चालक के बाएं पैर की हड्डी बुरी तरह से टूट गयी है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज को लेकर देवघर रेफर किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सुईया निवासी पंकज वर्णवाल प्रत्येक दिनों की तरह बुधवार को भी सुईया से बाइक द्वारा यूको बैंक के लघु बचत योजना में ग्राहकों से दैनिक वसूली के लिए कटोरिया बाजार आ रहा था. टोनापाथर गांव के समीप सामने से आ रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक में सीधी टक्कर मार दी. इससे बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इस दुर्घटना में बाइक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है. दुर्घटना की सूचना पर सुईया बाजार से काफी संख्या में परिजन व रिश्तेदार भी रेफरल अस्पताल पहुंचे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

