बेलहर. थाना क्षेत्र के देवघर-सुल्तानगंज मुख्य मार्ग पर जमुना पेट्रोल पंप के पास बस के धक्के से एक बाइक चालक गिरकर जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों की सूचना से मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल बेलहर में भर्ती कराया, जहां जख्मी का इलाज चल रहा है. जख्मी असरगंज गांव निवासी राहुल कुमार पिता रघु पंडित अपने रिश्तेदार के घर साहबगंज एक शादी समारोह में बाइक से जा रहा था, तभी सामने से आ रही एक अनियंत्रित तेज रफ्तार बस ने धक्का मार दिया, जिससे वह गिरकर घायल हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

