शंभुगंज. शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के भागवतचक नरौन गांव में श्रीश्री 1008 महारुद्र यज्ञ को लेकर विद्वान पंडितों द्वारा भूमि पूजन और ध्वजारोहण किया गया. जानकारी के अनुसार उक्त गांव में 14 अप्रैल से 24 तक महारुद्र यज्ञ का आयोजन किया जायेगा. बताया जा रहा है कि इस यज्ञ में 14 अप्रैल को भव्य रूप से कलश शोभायात्रा और भगवान की झांकी निकाली जायेगी. बताया जा रहा है कि इस यज्ञ में 108 देवी-देवताओं की प्रतिमा स्थापित की जायेगी. जबकि कथावाचिका और रासलीला दिखाने के लिये वृंदावन धाम से राष्ट्रीय कथावाचिका देवी सत्यार्चा जी आयेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है