कटोरिया. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोज मिश्रा ने सोमवार को क्षेत्र के दो स्कूलों का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने प्रोन्नत मध्य विद्यालय तिलैया व प्राथमिक विद्यालय सलैया में पठन-पाठन व्यवस्था सहित शिक्षक व छात्र-छात्राओं की उपस्थिति मध्यान भोजन के गुणवत्ता आदि की जांच की. साथ ही कक्षा में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से विभिन्न जानकारियां भी ली. निरीक्षण के उपरांत बीइओ मनोज मिश्रा ने बताया कि स्कूलों में पठन-पाठन, छात्र-छात्राओं व शिक्षकों की उपस्थिति, मध्यान भोजन की गुणवत्ता देखी गयी. पहले से काफी सुधार है. निरीक्षण के दौरान बीइओ ने प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया कि वर्ग कक्ष संचालन के दौरान कोई भी शिक्षक कक्षा में मोबाइल लेकर नहीं जाएंगे. दूसरी बार जांच में ऐसा पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी. कुछ शिक्षकों के जींस पहनकर विद्यालय आने पर बीईओ ने कड़ी आपत्ति जताई. साथ ही ड्रेस कोड में विद्यालय आने का निर्देश भी दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है