19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के बांका में आभूषण कारोबारी की हत्या, ज्वेलरी शोरूम में घुसे लुटेरों ने गोलियों से कर दिया छलनी

Bihar News: बिहार के बांका जिले में एक आभूषण दुकान में घुसे लुटेरों ने लूट का विरोध करने पर कारोबारी को गोलियों से छलनी कर दिया. चार गोली लगने से कारोबारी की मौत हो गयी.

Bihar News: बांका जिले के बौंसी बाजार के स्टेशन रोड स्थित आभूषण दुकान के दुकानदार नवीन भुवनियां (45) की अज्ञात अपराधी ने गोली मार कर हत्या कर दी. आभूषण दुकान शिव ज्वेलर्स के शो रूम में घुसकर बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया. दुकानदार को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था. रेफरल अस्पताल में इलाज के बाद युवक को रेफर कर दिया गया था. इलाज के दौरान भागलपुर के मायागंज अस्पताल में दुकानदार की मौत हो गयी. घटना शनिवार देर शाम की है.

दुकान में घुसे लुटेरे, विरोध करने पर गोलियों से भूना

जानकारी के अनुसार संध्या करीब 6:30 बजे नकाबपोश दो अपराधी दुकान के अंदर लूटपाट की नीयत से घुसे और आभूषण लूटने का प्रयास किया. जिसका विरोध करने पर नकाबपोश अपराधी ने ताबड़तोड़ चार गोलियां दुकानदार को मार दी. दो गोली पेट में, एक गोली नाभि में और एक गोली आभूषण विक्रेता के सीने में लगी.

ALSO READ: बिहार के अररिया में हत्या के बाद आरोपी को जिंदा जलाकर मारा, पुलिस छावनी में बदला गांव

भागलपुर रेफर किया गया, मायागंज अस्पताल में तोड़ा दम

घटना की जानकारी मिलने के बाद बौंसी रेफरल अस्पताल से एंबुलेंस घटनास्थल के लिए रवाना किया गया. आनन- फानन में दुकानदार को रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर रंजन कुमार के द्वारा ईलाज के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया. भागलपुर के मायागंज अस्पताल पहुंचने के बाद इलाज शुरू किया गया जहां उनकी मौत हो गयी.

एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस कर रही है जांच

घटना की जानकारी मिलने के साथ ही एसडीपीओ कुमारी अर्चना, इंस्पेक्टर सह बौंसी थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सहित भारी संख्या में पुलिसकर्मी रेफरल अस्पताल परिसर पहुंच गए. जहां मामले की पड़ताल आरंभ कर दी. यहां के बाद पुलिस स्टेशन रोड स्थित आभूषण दुकानदार के दुकान पर पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. पुलिस के द्वारा सीसीटीवी फुटेज के साथ-साथ आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई जा रही है. पुलिस ने आभूषण दुकान से चार खोखा बरामद किया है.

करीब आधा दर्जन अपराधी थे मौजूद

प्रत्यक्षदर्शियों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि घटना के वक्त दुकान में चार नकाबपोश अपराधी अत्याधुनिक हथियार के साथ लैस थे. जहां दुकानदार से पहले आभूषण की मांग की गयी. इस दौरान दुकानदार के साथ मारपीट भी की गयी. मारपीट के दौरान दुकानदार के गिरते ही उस पर ताबड़तोड़ चार गोली मार दी गयी. घटना के बाद अपराधी बाहर पहले से मौजूद दो मोटरसाइकिल सवार अपराधियों के साथ तेज रफ्तार से फरार हो गए. बताया जाता है कि दुकान के अंदर प्रवेश किये हुये सभी अपराधी नकाब में थे. बताया जाता है कि सभी अपराधी 25 से 30 साल के थे.

लूटपाट का इरादा या हत्या

जिस हिसाब से नकाबपोशों ने आभूषण दुकानदार को गोली मारी है. वैसे में बाजार में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है कि आखिरकार अपराधियों का इरादा लूटपाट का था या कोई व्यक्तिगत या व्यावसायिक दुश्मनी. दुकान के अंदर मौजूद दुकानदार के कर्मी बरमनिया गांव निवासी कारू साह सबलपुर के रवि साह, अचारज के जयशंकर और भीखनपुर के बिट्टू कुमार मौजूद थे. ठीक उसी वक्त झपनियां गांव निवासी राजमिस्त्री ब्रह्मदेव भी अपने काम की मजदूरी की मांग करने पहुंचा हुआ था. बताया जाता है कि अपराधियों ने ब्रह्मदेव के भी के साथ भी मारपीट की थी. पुलिस इन सभी से भी पूछताछ कर रही है.

कहती हैं एसडीपीओ

इस मामले में एसडीपीओ कुमारी अर्चना ने बताया कि आभूषण विक्रेता को चार गोली लगी है. पुलिस के द्वारा अपराधियों की धर पकड़ के साथ-साथ मामले के उद्भेदन के लिए जांच की जा रही है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel