कटोरिया. बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह बांका विधायक रामनारायण मंडल ने रविवार को कटोरिया पहुंचकर लोगों के बीच आमंत्रण पत्र का वितरण किया. साथ ही लोगों से भागलपुर स्थित हवाई अड्डा मैदान में 24 फरवरी सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा व पीएम किसान सम्मान निधि वितरण कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील भी की. उन्होंने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री के विचारों को सुनें व ऐतिहासिक कार्यक्रम के साक्षी बनें. इस मौके पर पूर्व मुखिया प्रदीप कुमार गुप्ता, भाजपा नेता उज्वल कुमार सिंहा, अतुलेश कुमार उर्फ मुन्ना भगत, वार्ड पार्षद इंदेश्वर मंडल, मनोज कुमार, बबलू कुमार, बासुकी साह, अजीम अंसारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है