20.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोक सेवा प्रदायगी और शिकायत निवारण में सूबे के शीर्ष तीन जिले में बांका

लोक सेवा प्रदायगी और शिकायत निवारण में सूबे के शीर्ष तीन जिले में बांका

बांका. डीएम अंशुल कुमार के कुशल नेतृत्व के बल पर बिहार लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम और लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत जनसाधारण को समयबद्ध, पारदर्शी और प्रभावी सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने में बांका जिले ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है. जनवरी 2025 में जारी राज्य स्तरीय रैंकिंग में बांका जिला लोक सेवा प्रदायगी में द्वितीय स्थान तथा शिकायत निवारण में तृतीय स्थान प्राप्त कर अपनी प्रशासनिक दक्षता का प्रमाण दिया है.

बांका लगातार अव्वल

ज्ञात हो कि यह जिला पिछले डेढ़ वर्षों से लगातार राज्य के शीर्ष तीन जिलों में अपनी स्थायी उपस्थिति बनाये हुए हैं. यह निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन जिला प्रशासन की प्रतिबद्धता, प्रभावी निगरानी प्रणाली और कार्यकुशलता को दर्शाता है. जिला, न केवल बिहार में बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बना रहा है. जनसंपर्क विभाग के अनुसार जिले की इस शानदार उपलब्धि का श्रेय डीएम अंशुल कुमार के उत्कृष्ट, दूरदर्शी एवं सकारात्मक नेतृत्व को जाता है, जिनकी सुदृढ़ कार्यशैली और प्रशासनिक तत्परता ने जिले को हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन की ओर अग्रसर किया है. उनकी दूरदर्शी नीतियों, प्रभावी मॉनिटरिंग और निष्पक्ष प्रशासनिक व्यवस्था के परिणामस्वरूप जिले ने राज्य स्तर पर अपनी मजबूत स्थिति कायम रखी है.

आईटी मैनेजर के स्तर से सतत निगरानी

डीएम के निर्देश पर आइटी मैनेजर प्रमोद कुमार इस सेवा को प्रभावी बनाये रखने लिए विगत डेढ़ वर्ष से सतत माॅनिटरिंग करते हैं. वह खासतौर पर सेवा में तकनीकी सहयोग करते हैं. पदस्थापित कर्मियों से वन-टू-वन रहते हैं ताकि सेवा का लाभ में किसी प्रकार की तकनीकी अवरोध पैदा न हो सके. डीएम का साफ निर्देश है कि व्यवस्था पूरी तरह व्यवस्थित होनी चाहिए ताकि समय का नुकसान न हो और आमजन को समयबद्धता के साथ सेवा का लाभ प्राप्त हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें