21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राज्य स्वास्थ्य समिति के लोक सेवा प्रदायगी में बांका प्रथम

बांका जिले ने इन सभी मानकों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है

बांकाः जिला प्रशासन ने एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है. राज्य से जारी रिपोर्ट के अनुसार बांका जिला ने लोक सुविधा प्रदायगी में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है. वित्तीय वर्ष 2023-24 और 2024-25 के लोक सुविधा प्रदायगी की स्थिति का विश्लेषण कर राज्य स्वास्थ्य समिति पटना के जारी डेटा के अनुसार बांका जिले को प्रथम स्थान दिया गया है.

नेतृत्व, अनुश्रवण और समर्पण का परिणाम

यह उपलब्धि जिलाधिकारी अंशुल कुमार के कुशल नेतृत्व, नियमित समीक्षा और अनुशासनात्मक दृष्टिकोण का परिणाम है. जिला प्रशासन द्वारा निरंतर निगरानी और जनहितकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के कारण बांका लोक सेवा प्रदायगी में राज्य स्तर पर सर्वश्रेष्ठ साबित हुआ है. राज्य स्वास्थ्य समिति के किये गये इस विश्लेषण में लोक सेवाओं की गुणवत्ता, समयबद्ध निष्पादन और पारदर्शिता को मापने के विभिन्न मानकों पर जिलों का मूल्यांकन किया गया था. बांका जिले ने इन सभी मानकों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. जिला प्रशासन की ओर से बताया गया कि वे अपने इसी समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ कार्य करता रहेगा, ताकि नागरिकों को उच्च गुणवत्ता वाली सेवाएं त्वरित और पारदर्शी रूप से मिलती रहें. बांका ने 2023-24 में 33827 व वित्तीय वर्ष 2024-25 में 36373 पब्लिक डिलेवरी का रिकार्ड दर्ज किया है. यह संख्या अन्य जिलों से काफी आगे. दूसरे नंबर पर सीतामढ़ी और तीसरे पर पश्चिम चंपारण का नाम है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel