बाराहाट. न्यायालय के सख्त रुख के बीच, बाराहाट थाना क्षेत्र के तीन अलग-अलग व्यक्तियों के विरुद्ध गैर-जमानती वारंटी जारी की गयी है. यह कार्रवाई विभिन्न कानूनी मामलों में आरोपितों की लंबे समय से कोर्ट में अनुपस्थिति और न्यायिक प्रक्रिया में बाधा डालने के मद्देनजर की गयी है. इन आरोपितों के खिलाफ जारी हुआ वारंट 1. संतोष यादव, पिता रंजीत यादव, माखनपुर बाराहाट 2. उमा झा, पिता फौजदारी झा भूरना बाराहाट 3. रंजीत यादव, पिता स्व उपासी यादव माखनपुर पुलिस सूत्रों के अनुसार, न्यायालय के इस आदेश के बाद बाराहाट पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया और आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

