मेधावी छात्र-छात्राओं व प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागी होंगे पुरस्कृत
कटोरिया. कटोरिया बाजार के कृष्णापुरी स्थित इंदिरा गार्डन परिसर में 23 अगस्त को हलवाई वैश्य सेवा समिति के सौजन्य से कुल गुरु बाबा गणिनाथ गोविंदजी महाराज का वार्षिक पूजा उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. जिसमें बंगाल और धनबाद से आए कलाकारों की टीम द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम और आकर्षक झांकी प्रस्तुत की जायेगी. साथ ही मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले हलवाई समाज के छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा. बच्चों के बीच आयोजित विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा. इस आशय की जानकारी देते हुए पूर्व पैक्स अध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता और पूर्व जिला पार्षद इंदिरा गुप्ता ने संयुक्त रूप से बताया कि लगातार चौथे वर्ष यहां वार्षिक पूजा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें बाबा गणिनाथ पूजा, हवन और आरती के बाद ध्वजारोहण भी होगा. सामाजिक चर्चा के साथ-साथ कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को सम्मानित किया जायेगा. बाबा गणिनाथ के वार्षिक पूजा उत्सव कार्यक्रम की सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

