कटोरिया.
कटोरिया थाना की पुलिस टीम ने वाहन चेकिंग अभियान चलाकर सुईया रोड स्थित ऑटो स्टैंड पर खड़ी आठ पेटी शराब लोड एक ऑटो जब्त की है. हालांकि ऑटो का चालक पुलिस टीम को देखते ही भाग निकलने में सफल रहा. उक्त ऑटो की सीट के नीचे छिपाकर शराब की पेटी रखी गयी थी. गुप्त सूचना के आधार पर कटोरिया थाना की पुलिस टीम ने सत्यापन के क्रम में ऑटो स्टैंंड पर उक्त कार्रवाई की. जांच के क्रम में जब्त ऑटो से सात पेटी गॉड फादर बियर (168 केन, 84 लीटर) एवं एक पेटी रॉयल स्टैग व्हिस्की (12 बोतल 09 लीटर ) यानि कुल 93 लीटर अवैध शराब बरामद हुई. मामले में जब्त ऑटो के चालक व मालिक के विरूद्ध सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस द्वारा की गयी इस कार्रवाई से अवैध शराब तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है