दोनों घायलों का रेफरल अस्पताल में चल रहा प्राथमिक उपचार
कटोरिया. कटोरिया थाना क्षेत्र के जमदाहा बाजार स्थित गोपालगंज टोला में शुक्रवार को पारिवारिक विवाद में मामी व भगिनी को हथौड़ी व रॉड से प्रहार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. मारपीट में जमदाहा निवासी फंटूश यादव की 25 वर्षीया पत्नी गुंजन देवी व बद्री मंडल की 18 वर्षीया पुत्री सुनिता कुमारी गंभीर रूप से जख्मी हो गयीं. जख्मी मामी व भगिनी को परिजनों ने इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक डॉ अमित महाजन ने प्राथमिक उपचार किया. घटना के संबंध में जमदाहा निवासी शिव मंडल ने बताया कि उसका मंझला बेटा रतन मंडल, उसकी पत्नी सुगनी देवी व पुत्र रौनक कुमार ने मिलकर पहले गाली-गलौज किया. विरोध करने पर हथौड़ी व लोहे के रॉड से सिर पर प्रहार कर गुंजन देवी व सुनिता कुमारी को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. विदित हो कि परिवार के दो पक्षों के बीच लंबे समय से विवाद व कोर्ट में मुकदमा भी चल रहा है. कटोरिया थाना की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है