बौंसी, बाराहाट व धोरैया प्रखंड के 74 विद्यालयों के बच्चों ने नृत्य, गायन व नाटक से मोहा मन बौंसी. आगामी मंदार महोत्सव को लेकर तैयारियां तेज हो गयी हैं. इसी कड़ी में महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के लिए मंगलवार को स्कूली बच्चों का ऑडिशन आयोजित किया गया. ऑडिशन का आयोजन बौंसी बाजार स्थित प्लस टू एलएनडी बालिका उच्च विद्यालय परिसर में किया गया, जिसमें जिले के बौंसी, बाराहाट और धोरैया प्रखंड के 74 सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के कुल 684 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. ऑडिशन कार्यक्रम का उद्घाटन कार्यक्रम समन्वयक कुंदन बिहारी एवं निर्णायक मंडल के सदस्यों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. ऑडिशन स्थल पर बच्चों में खासा जोश और उमंग देखने को मिली. बच्चों ने नृत्य, समूह नृत्य, लोकनृत्य, गायन, नाटक और देशभक्ति गीतों की आकर्षक प्रस्तुतियां देकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया. निर्णायक मंडल में शामिल संगीत शिक्षक सुशील कुमार व संजीव कुमार तथा नृत्य शिक्षक रमेश कुमार और धर्मेंद्र कुमार ने बच्चों की कला, आत्मविश्वास, तालमेल और प्रस्तुति शैली के आधार पर चयन प्रक्रिया पूरी की. कई विद्यालयों के बच्चों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से निर्णायकों और दर्शकों का मन मोह लिया. कार्यक्रम समन्वयक ने बताया कि मंदार महोत्सव स्थानीय संस्कृति, कला व प्रतिभा को मंच देने का बड़ा अवसर है. इसी उद्देश्य से विद्यालय स्तर से ही प्रतिभाशाली बच्चों का चयन किया जा रहा है, ताकि उन्हें अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का उचित मंच मिल सके. चयनित बच्चे मंदार महोत्सव के दौरान मुख्य मंच पर अपनी प्रस्तुति देंगे. ऑडिशन के दौरान शिक्षकों व अभिभावकों की भी उपस्थिति रही, जिन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन किया. पूरे आयोजन में उत्सव जैसा माहौल बना रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

