बांका. शहर के जगतपुर पेट्रोल पंप के समीप एक युवक के साथ मारपीट करने की घटना सामने आयी है. जिसमें युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया. जख्मी युवक का प्राथमिक उपचार सदर अस्पताल में किया गया. जख्मी जगतपुर निवासी नीतीश कुमार ने बताया कि वह साइकिल से घर जा रहा था. इसी दौरान जगतपुर पेट्रोल पंप के समीप विजयनगर के दो युवक आया और गाली-ग्लौज करते हुए मारपीट करने लगा. जिसमें वह जख्मी हो गया. छत से नीचे गिरकर युवक हुआ जख्मी. बांका. शहर के शास्त्री चौक मोहल्ला का एक युवक छत से नीचे गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार शास्त्री चौक मोहल्ला निवासी मुकेश साह का पुत्र करण कुमार छत पर दौड़ रहा था. इसी क्रम में वे नीचे गिरकर जख्मी हो गये. इस घटना के बाद परिजनों ने आनन-फानन में उसे उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सक के द्वारा उपचार किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

